राजकीय इंटर कॉलेज चौमुधार में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया बाल दिवस
राजकीय इंटर कॉलेज चौमुधार, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इसमें सभी बच्चों को विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से विशेष भोज का आयोजन किया गया।
विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों द्वारा समा बांध दिया। शिक्षकों ने पारितोषिक वितरण कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
सभा मे उपस्थित सर्वश्री जितेंद्र सिंह रावत, सुशील चंद्र, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, शंकर मठपाल, श्रीमती सुनीता जोशी, आशा नयाल, विमला जोशी, नीमा फरतियाल, राजेन्द्र काण्डपाल, प्रकाश गिरी आदि ने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा प्रधानाचार्य श्री कैलाश चंद्र जोशी ने बच्चों को उज्ज्वल भाविष्य की कामना के साथ आयोजन का समापन किया।