बागेश्वर पुलिस ने साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में किया जागरूक
*पुलिस उपाधीक्षक,महोदय बागेश्वर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं/स्कूल स्टाफ को नशे के दुष्प्रभाव, महिला सम्बन्धी/साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में किया जागरूक।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा* जनपद के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारियों को *स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त/साइबर जागरूकता अभियान”* चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक: *14.11.2022* को पुलिस उपाधीक्षक,महोदय बागेश्वर श्री शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रान्तर्गत स्थित कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाडा में जाकर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, महिला संबंधी अपराध, साइबर संबंधी अपराध, यातायात नियमों, स्वस्थ्य रहने के लिए पौस्टिक आहार लेने आदि के सम्बंध में जागरूक किया।
साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, *“उत्तराखण्ड़ पुलिस एप”* ,सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के साथ-साथ *डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930* आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया