अल्मोड़ा की गुमसुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया महिला पुलिस टीम ने
*महिला थाना पुलिस टीम की तत्परता से घर से नाराज होकर निकली नाबालिग बालिका 01घंटे के भीतर सकुशल बरामद महिला थानाध्यक्ष ने बालिका की काउंसलिंग कर किया परिजनों के सुपुर्द, लोगों ने सराहा*
दिनांक 12.11.2022 को *थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा* मय पुलिस बल के साथ ntd क्षेत्र मे औचक चेकिंग मे थी, उस दौरान सूचना मिली कि *रानीधारा से एक नाबालिग बालिका परिजनों से नाराज होकर कही चली गई है*।
*थानाध्यक्ष महिला थाना* द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु खोजबीन शुरू कर दी, आसपास के *लोगों से जानकारी जुटाकर अथक प्रयास से 01 घंटे के भीतर ही गुमशुदा नाबालिग बालिका* को शंकर भवन एनटीडी के पास सकुशल बरामद कर बालिका की *काउंसलिंग करने के पश्चात सकुशल परिजनों के सुपुर्द* किया गया।
*बालिका को सकुशल वापस पाकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना* करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।