Breking news मुख्यमंत्री ने किया पिथौरागढ़ शरदोत्सव विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ जल्दी शुरू होगी नियमित उड़ान
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्होंने शरदोत्सव एवम् विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 32 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया।
जिसकी कुल लागत 4876.07 लाख है। मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में शरदोत्सव के लिए धनराशि बढ़ाने व जिले के दुर्गम इलाकों को सड़क मार्ग से जोड़ने सहित, यहां की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना, अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ में हैं।
।।।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने को लेकर कहा कि सरकार की इस विषय पर वायू सेना के अधिकारियों से वार्ता चल रही है, जल्द ही यहां नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी।