अब समान नागरिक संहिता कानून को लेकर कमेटी की जनता से रायसुमारी देखिये क्या बोले लोग
समान नागरिक संहिता कानून बनाने के संबंध में जनता की राय ली कमेटी के सदस्यों ने।
समान नागरिक संहिता कानून बनाने के संबंध में उत्तराखंड सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने विकासनगर पहुंचकर आम लोगों की राय ली।
समान नागरिक संहिता कानून बनाने के संबंध में आम जनमानस की राय लेने के लिए उत्तराखंड सरकार के माध्यम से बनाई गई समिति प्रदेश के अलग अलग हिस्सों मे जाकर इस क़ानून के संबंध मे लोगों की राय ले रही है।
कमेटी द्वारा रीति रिवाज से लेकर कई सामाजिक मुद्दों पर जनता की राय ली जा रही है। जनता की राय के आधार पर ही कमेटी अपनी वो रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी इसमें तय होगा कि क्या इस कानून में संशोधन की गुंजाइश है या सरकार द्वारा बनाया गया कानून ही लागू किया जाएगा।
विकासनगर में भी कमेटी के सदस्यों के द्वारा एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी। कार्यक्रम में समिति के सदस्य पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह व मनु गौर मौजूद रहे। इस कमेटी की अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज सुश्री रंजना प्रसाद देसाई को बनाया गया है।
इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने दिलचस्पी दिखाते हुए बेबाकी से अपनी राय रखी। कई अहम मुद्दों सहित तीन तलाक व हलाला जैसे मुद्दों पर लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखी।