Exclusive from बद्रीनाथ से बढ़ने लगी ठंड यहाँ से हुई शुरवात मौसम की पहली बर्फबारी देखिये नजारा
पृथ्वी पर भू वैकुंठ कहे जाने वाले बद्रीनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ मंदिर परिसर समेत पूरी बद्रीनाथ नगरी और आसपास के पहाड़ बर्फ की पतली चादर से ढक गए हैं
जिस कारण से यहां आने वाले तीर्थ यात्री काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं ,बता दें कि कल देर शाम को ही बद्रीनाथ में मौसम ने यू-टर्न ले लिया था और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई थी आप इन एक्सक्लूसिव वीडियो में देख रहे हैं कि बद्रीनाथ का मंदिर सिंहद्वार और आसपास के क्षेत्र, सभी बर्फ की पतली चादर से ढक गए हैं
बता दें कि आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट बंद होने जा रहे हैं उससे पहले हुई यह बर्फबारी सभी को आकर्षित कर रही है बद्रीनाथ दर्शन को पहुंचने वाले तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं और रोमांचित हो रहे हैं