आज की खबर शिक्षा महकमे से इस जनपद के इतने जूनियर हाईस्कूलो के शिक्षकों को किया ।स्थायीकरण
शिक्षा महकमे से आज की सबसे बड़ी खबर ,जनपद नैनीताल में 71 प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलो में कार्यरत शिक्षकों को स्थाईकरण कर दिया गया है।स्थायीकरण होने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारा स्थाई हुए शिक्षकों को बधाई देने के साथ ही जनपद में लगातार शिक्षा एवं शिक्षक हित में कार्य कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद का भी संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त करने वालों में जनपद के अध्यक्ष मनोज तिवारी, मंत्री डिकर सिंह पडियार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट के अलावा समस्त विकास खंडों के अध्यक्ष मंत्रियों ने भी हर्ष बहादुर चंद द्वारा लगातार शिक्षा एवं शिक्षक हित में कार्य करने पर आभार व्यक्त किया।