राज्य स्थापना दिवस पर कांडा कमस्यार के लोगों का संकल्प विकास खंड का दर्जा लेने को होगी आरपार की लड़ाई
बागेश्वर कांडा-कमस्यार को पृथक विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति से जुड़े हुए दर्जनों ग्रामीणों ने जिलामुख्यालय स्थित तहसीलकार्यालय परिसर पर ग्रामीणों ने राज्य स्थापना दिवस 9नवंबर को संकल्प लिया कि वे कांडा कमस्यार इलाकों को विकास खंड का दर्जा दिलाने के लिए आरपार की लड़ाई को तैयार हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण नुमाइश मैदान पहुंचे तथा उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व सांसद को ज्ञापन भेजकर विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग की। ग्रामीण लंबे अरसे से आंदोलित है।
कांडा को विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है। संघर्ष समिति के संरक्षक एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे तथा नुमाइश मैदान पहुंचे। उन्होंने ढोल नगाणों के साथ प्रदर्शन किया तथा कांडा को विकास खंड का दर्जा दिलाने तक संघर्ष का संकल्प लिया।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा व कांडा को शीघ्र विकास खंड का दर्जा दिलाए जाने की मांग की। कहा कि लंबे समय से कांडा को विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है परंतु किसी सरकार ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। जिससे ग्रामीणों को बागेश्वर व कपकोट क्षेत्र के विकास खंड में जाना पड़ता है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया