Big news–पिथौरागढ़-के धारचूला में तटबंध कार्य पर नेपाल की आपत्ति
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे भारत नेपाल सीमा पर, इन दिनों महाकाली नदी के तट मे, बाढ़ सुरक्षा कार्य चल रहा है। जिसके चलते नेपाल को आपत्ति हो रही है। नेपाल के नागरिकों द्वारा सीमा पार से पत्थरबाजी कर, निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकरण से कार्य तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही आपसी संबंधों में भी खट्टास आ रही है।
नेपाल स्थित दार्चुला के विधायक गेलबू बोहरा का कहना है कि भारतीय क्षेत्र मे चल रहे कार्य से नेपाल के तटबंधों को खतरा हो रहा है। ठेकेदार द्वारा नदी तट पर, मनमानी से कार्य किया जा रहा है जिसका वो विरोध करते है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से धारचूला के उप जिलाधिकारी दिपेश शाशनी ने नेपाल जा कर विधायक और नेपाल प्रशासकों से वार्ता की। एस डी एम ने बताया कि सिचाई विभाग को सामंजस्य बना कर कार्य करवाने के आदेश दिए गए हैं। ताकि नेपाल की ओर से कोई आपत्ति न होने पाए।
नेपाली जनता पहले भी भारत में हो रहे तटबंद कार्य का विरोध करती रही है। समय समय पर विरोध और सीमा पार से होने वाली पत्थर बाजी, सिचाई विभाग की मुश्किल बड़ा रही है। अब दोपक्षीय वार्ता के बाद कार्य में कितनी तेजी आएगी ये देखने वाली बात है।