Khaber champawt से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पर नगर पालिका की बड़ी कारवाही
लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय परिसर में गंदगी के ढेर लगे हुए तथा महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है मरीजों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा से इसकी शिकायत करी गई मरीजों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगरपालिका की टीम के साथ अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया
वर्मा ने बताया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा हुआ था इसके अलावा खून से सने हुए कपड़े व पटिया व अन्य कूड़े के ढेर लगे हुए थे आवारा कुत्तों के द्वारा इन गंदगी को खाया जा रहा था अध्यक्ष वर्मा ने कहा महीनों से अस्पताल से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया है
इतनी गंदगी में मरीज ठीक होने के बजाय ज्यादा बीमार हो जाएंगे उन्होंने कहा जबकि डीएम चंपावत व सीएमओ चंपावत के द्वारा चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनेद कमर को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए थे लेकिन उनके आदेशों का पालन नहीं किया गया पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगर पालिका के ईओ मोहम्मद इस्लाम को उप जिला चिकित्सालय का ₹5000 का चालान काटने के आदेश दिए ईओ के द्वारा उप जिला चिकित्सालय का ₹5000 का चालान काटा गया वही चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर अवकाश के चलते चिकित्सालय में नहीं मिले
अध्यक्ष वर्मा ने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के आदेश प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को दिए हैं अस्पताल में फैली व्याप्त गंदगी को लेकर नगर के लोगों व मरीजों में काफी आक्रोश है लोगों ने जल्द से जल्द अस्पताल से गंदगी के ढेर को हटाने की मांग करी है लोगों ने कहा लोहाघाट का अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है