बड़ी खबर काशीपुर से – शहर के तीन सर्राफा कारोबारियों से लाखों की रंगदारी की मांग मचा हड़कम्प

0
ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर में सर्राफा कारोबारियों को कनाडा से धमकी भरी कॉल आने से व्यापारियों में दहशत फैल गई। दहशत में आये सर्राफा व्यापारियों ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसपी काशीपुर से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

 

 

 

काशीपुर में बीते दिनों खनन व्यवसायी महल सिंह हत्याकांड के तार कनाडा से जुड़े होने के बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए हत्याकांड से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी कि एक बार फिर कनाडा से आई धमकी भरी फोन कॉलों ने पुलिस के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी हैं।

 

 

 

 

 

आपको बताते चलें कि आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है। लॉरेंस विश्नोई का आदमी है शाम तक 30 लाख का इन्तजाम कर दो नही तो गोली खाने को तैयार रहो। उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को भी उसी नम्बर से आई कॉल, मोबाइल करने वाले नें अपना नाम गोल्डी बरार बताया व 50 लाख की रंगदारी मांगी।

 

 

 

 

 

 

 

उधर अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नम्बर से आई कॉल बोला मोगा जेल से बोल रहा हूँ 50 लाख तैयार रखो। पुरषोत्तम वर्मा नामक व्यापारी का काशीपुर के मुख्य बाजार में आभूषण का प्रतिष्ठान है। उनके मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने 2-2 घंटे के अंतराल पर तीन अलग अलग सर्राफा कारोबारियों को फोन किया। शख्स ने खुद को गोल्डी बरार नामक शख्स बताते हुए 50-50 लाख की सभी से रंगदारी मांगी।

 

 

 

 

 

 

 

रंगदारी नहीं देने पर तीनों को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने मामले के तार कनाडा से जुड़े होने के चलते मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *