मुख्य शिक्षा अधिकारी खण्ड कार्यालय एवं सीईओ अधीन कार्यालय में सम्बद्ध अविलंब मूल विद्यालय भेजो

0
ख़बर शेयर करें -

स्कूल चलो पखवाडे में, खण्ड कार्यालय हवालवाग एवं सीईओ अधीन कार्यालय में सम्बद्ध शिक्षकों को अविलंब मूल विद्यालय भेजने और शिक्षण कार्य करवाने के सम्बन्ध में।अन्यथा 25 अप्रैल से आमरण अनशन शुरू करने बावत,

अल्मोड़ा: अवगत करवाया जाना अति आवश्यक है कि इस समय शासन द्वारा स्कूल चलो पखवाडा मनाया जा रहा है घटती छात्र संख्या बढ़ाने हेतु सरकारी शिक्षकों को गांव गांव जाकर निर्देशित किया गया है, दूसरी तरफ शिक्षा अधिकारियों द्वारा वर्षों से अधिकाशं शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यालयों में सम्बद्ध किया गया है,

 

शिक्षक का कार्य विद्यालय में शिक्षण कार्य सम्पन्न कराया जाना है,ना कि शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की प्रतिनिधि बताकर फाइल हाथ में लेकर ,दूसरे कान में मोबाइल लगाकर दिनभर पुस्तकालय और स्काउट गाइड भवन ,गरीब असहाय बच्चों के कक्ष में तक घुसकर ,बोर्ड परीक्षा में भी पठन पाठन को बाधित करना और कार्यालय में अनावश्यक अपने कार्मिको पर दबाब बनाकर प्रताड़ित करवाना कदापि अच्छी बात नहीं है नही है,अनावश्यक बहस और हस्तक्षेप कर शिकायत के अतिरिक्त कुछ नहीं कर रही हैं, जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की धमकियां मिल रही हैं,जो सभ्य शिक्षक समाज के लिए यह उचित नहीं है,। जनपद में इस प्रकार की सम्बद्ता समाप्त की जानी चाहिए जिससे बच्चों को शिक्षक उपलब्ध हो सकें।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे कतिपय शिक्षिका को भी जांच अधिकारी के रुप में लेकर चले जाना न्यायोचित नहीं है, और भविष्य में भी घातक है वरिष्ठ प्रधानाचार्य को ले जाना चाहिए था ,ये अपने विद्यालय तो नहीं जाते दूसरे विद्यालय के जांच अधिकारी बनना पसंद कर एक शिक्षक होकर दूसरे शिक्षक को निलम्बित करवाने में दिलचस्पी लेते हैं यह परिपाटी उचित नहीं है

 

अतः आपसे पुनः अनुरोध किया जाता है कि ऐसे कार्यालय सम्बद्ध सीआरसी, एबीआरसी, बीआरसी के नाम पर आज भी कयेक शिक्षकों का एटेचमेंट कर रखा है जबकि पद समाप्त हो चुके हैं,जिनका वेतन जिस विद्यालय से आहरित किया जा रहा है तत्काल प्रभाव से ऐसे शिक्षकों की सम्बद्ता समाप्त कर मूल विद्यालय भेजने के आदेश जारी किए जाय अन्यथा ऐसे मनमौजी शिक्षक, शिक्षिकाओं के विरुद्ध दिनांक 25 अप्रैल 2022 से सीईओ कार्यालय में आमरण अनशन पर बेठने के लिए विवश होना पड़ेगा,जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी।

दिगम्बर फुलोरिया महासचिव उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच, उपाध्यक्ष शिक्षा, समन्वय समिति अल्मोड़ा, डीओसी उभास्कागा अल्मोड़ा

अपर शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/बेसिक अल्मोड़ा,
डा मनोज कुमार जोशी जी,अध्यक्ष ।श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक जी, सचिव शिक्षा समन्वय समिति अल्मोड़ा। तत्काल प्रभाव से छात्र छात्राओं एवं समाज हित में कार्यवाही करने हेतु प्रेषित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *