इस बार सांसद से लेकर मंत्री और विधायक अपने-अपने गांवों में मनाएंगे ईगास पर्व
उत्तरखंड सरकार ईगास पर्व को मेगा ईवेंट के रूप में मनाने जा रही है। सांसद से लेकर मंत्री और विधायक अपने-अपने गांवों में यह पर्व प्रवासियों के साथ मनाएंगे। इसके लिए पार्टी ने भी प्रभारियों की तैनाती की है।
आपको बता दें की उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय अवकाश की घोषणा कर दी है . यह दूसरा मौका है जब उत्तराखंड में इगास लोकपर्व को लेकर अवकाश घोषित किया गया है. इससे पहले, साल 2021 में भी सीएम धामी ने इगास बग्वाल पर राजकीय अवकाश का ऐलान किया था.
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने पर्व से पहले कहा की लोकपर्व इगास को पहले से मनाया जाता रहा है हमारी आने वाली संस्कृति और नौनिहाल सभी अपनी संस्कृति से जुड़े रहें इसलिए ईश्वर वृहद स्तर पर इसे मनाएंगे.. और जो नये बच्चे है इस विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने का काम करेंगे