10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2023 से दो के बजाय एक ही बार में होगी: सीबीएसई
दिल्ली: सीबीएसई ने गुरुवार को एलान किया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा अगले सत्र से दो-दो के बजाए एक ही बार में आयोजित होगी.
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि सीबीएसई आगे भी इन परीक्षाओं को दो-दो बार में करवाता रहेगा. हालांकि इस ख़बर से पुरानी अटकलें ख़ारिज हो गई हैं.
अंग्रेज़ी दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स में इस बारे में एक ख़बर प्रकाशित की है. ख़बर के मुताबिक़, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई अब इन दोनों परीक्षाओं को साल में एक ही बार आयोजित करेगा.
ग़ौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले ये दोनों परीक्षाएं साल में एक बार हुआ करती थी. 2021 में इन परीक्षाओं को बोर्ड वन और बोर्ड टू के दो-दो भागों में बांट दिया गया था. 2021 में छात्रों ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस को भी कम किया था. सीबीएसई ने तब कहा था कि महामारी के चलते किसी अप्रत्याशित हालात से निपटने के लिए वो ये क़दम उठा रहा है