कपकोट तहसील के दुर्गम ग्राम कुँवारी में देखिये कैसे अचानक टूट गया मकान
बागेश्वर ज़िले में विगत 96घण्टों से अधिक समय तक रूक रूकर हुई बारिश बागेश्वर सम्पूर्ण ज़िले जन-जीवन अस्त-व्यस्त व सड़कों किसानों की फसलों इत्यादि का नुकसान
हुआ ही 11अक्टूबर मौसम खुलने के साथ सड़कों में लैण्ड स्लइड अथवा मकान टूटने की घटना लाइव वीडियो अब सामने आ रही है। इसी ही मकान टूटने का एक लाइव वीडियो जनपद के कपकोट तहसील के दुर्गम ग्राम कुँवारी से सामने आया जंहा
एक ग्रामिण का लावारिस एक मकान ताश के पत्तों की तरह ज़मीन में गिर जाता है। ग़नीमत रही जूस समय यह हादसा हुआ इस मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। यह घर लावारिश हाल पर था। पिछले दिनोंC हुई लगातार बारिश के चलते यह घर कमजोर व नींव खोखली हो चुकी थी इस घटना से किसी भी तरह से जन हानि नही हुई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया