बड़ी खबर –UKSSSC भ्रष्टाचार में क्यों नहीं हो रही सफेदपोशों की गिफ्तारी कब होगी कारवाही पूछताछ है बेराजगार
बॉबी पंवार अध्यक्ष बेराजगार संघ
धामी सरकार ने जिस तरह से अभी तक भर्तियों पर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की है उससे बेराजगार खासे संतुस्ट हैं
बेराजगार संघ के बॉबी पंवार जिनकी शिकायत पर ही UKSSSC में भ्रष्टाचार पर सीएम ने STF की जाँच घोषित की थी उनके अनुसार अभी भी कई ऐसे मामले हैं
जीनपर कार्यवाई होनी हैं वही उन्होंने कहा कि उनके अनुसार RBS रावत की गिरफ़्तारी हुई हैं तो अब एस राजू से भी पूछताछ होनी चाहिए क्योकि उन्होंने इस्तीफा देते वक्त कहा कि सफेद पोसो का इसमें पूरा दबाव रहा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा कि अब उन सफेद पोसो की भी जांच कर उनपर भी सख्त कार्यवाही होने चाहिए