संभाल कर लोहाघाट घाट एन एच मे लिसा डिपो के पास खिसका पूरा पहाड़ देखिये लाइव
लोहाघाट घाट एनएच बुधवार सवेरे लिसा डिपो के पास भारी मात्रा में मलबा व पेड़ आने से एक बार फिर से बंद हो गया है जिस कारण एनएच में यातायात ठप हो गया है
एनएच में कई यात्री व वाहन एक बार फिर से फंस गए हैं वही एनएच कर्मी एनएच को खोलने में मशीनों के साथ जुड़ गए हैं मलबा काफी ज्यादा मात्रा में होने से एनएच को खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं मालूम हो यह एनएच 5 दिन के बाद मंगलवार को बड़ी मुश्किल से खुला था
लेकिन बुधवार को सवेरे एक बार फिर से भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया है जिस कारण एक बार फिर से यात्री एनएच में फंसने को मजबूर हो गए वही एनएच खोलने में एनएच कर्मियों को भी काफी ज्यादा खतरा हो रहा है क्योंकि पहाड़ी में अभी भी भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर लटके हुए हैं