बागेश्वर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक(S.B.I) का सुरक्षा की दृष्टि से किया आकस्मिक निरीक्षण

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांकः *11.10.22* को *पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर  शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित भारतीय स्टेट बैंक(S.B.I) का सुरक्षा की दृष्टि से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

सर्वप्रथम महोदय द्वारा *चैस्ट रुम का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रजिस्टर चैक कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।*

इसी क्रम में बैंक स्टाफ से आवश्यक वार्ता कर *बैंक में लगे सी0सी0टी0वी0, अलार्म को चैक किया गया जो कार्यशील दशा में पाये गये।* महोदय द्वारा बैंक में नियुक्त *सुरक्षा कर्मियों (गार्ड) को सतर्कतापूर्ण ड्यूटी करने व कुछ संदिग्ध पाये जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया*

साथ ही बैंक कर्मचारियों को पुलिस हैल्प लाईन न0- *112, 1090, साइबर हैल्प लाईन न0-1930, “उत्तराखण्ड़ पुलिस एप”* आदि की जानकारी दी गयी।

     रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *