Breking–धारचूला के बलुवाकोट महाविद्यालय के छात्र बैठे अनशन में
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत छेत्र बलुवाकोट महाविद्यालय के छात्र अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन में बैठे हैं। छात्रों का आरोप है
कि महाविद्यालय को खेल मैदान के लिए दी जाने वाली भूमी बी. आर. ओ. को दी जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में महाविद्यालय के निकट स्थित रेडक्रॉस और वन पंचायत की जमीन छात्रों को खेल गतिविधियों के लिए दिए जाने की बात की थी।
इसके अलावा शिक्षको की नियुक्ति, नए पाठ्यक्रमों का संचालन व अन्य मांगों को लेकर छात्र पिछले 10 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। छात्रों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को उनके साथ धोखा करार देते हुए कहा, प्रशासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। यदि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वो आमरण अनशन करने को बाध्य हो जायेंगे।