Big Breking–यहाँ एनएच में अचानक पहाड़ी से आया भारी बोल्डर और मलबा बाल-बाल बचे एनएच कर्मी देखें लाइव
लोहाघाट घाट एनएच मे शाम को अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पेड़ एनएच में आ गिरे है सड़क में काम कर रहे एनएच कर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागे
पहाड़ी से गिरे भारी मलबे से लोहाघाट घाट एनएच सिंगदा के पास बंद हो गया है हालांकि एनएच सवेरे से बंद चल रहा है लेकिन अब सिंगदा के पास भी एनएच बंद हो गया है एनएच कर्मी एनएच को खोलने में जुट गए है
गनीमत रही कोई भी एनएच कर्मी मलबे की चपेट में नहीं आया अन्यथा जानलेवा हादसा हो सकता था एनएच अभी भी कई जगह खतरनाक बना हुआ है लोहाघाट घाट एनएच में सवेरे से ही वाहनों का संचालन बंद पड़ा हुआ है