अल्मोड़ा के सल्ट में बड़ी घटना मकान टूटने से हुई 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आज दिनांक 10.10.2022 को ग्राम प्रधान पिपना थाना सल्ट ने सूचना दी की गत रात्रि में भारी बारिश होने से ग्राम पीपना मे लछमन सिंह 62 वर्ष पुत्र मूर सिंह अपने मकान में दब गया है,
सूचना मे तत्काल थाना सल्ट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर लछमन सिंह को निकाला गया जो मृत अवस्था में पाया गया पंचायत नामा भरकर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।