यहाँ भालू ने किया हमला 27 बकरियों को उतारा मौत के घाट चरवाहा ने भागकर बचायी जान
कर्णप्रयाग भालू के हमले से 27 बकरियों की मौत , कुछ बकरियां लापता , बकरियां चुगाने जंगल गया था चरवाहा, घर लौटते समय किया भालू ने बकरियों पर हमला , चरवाहे ने बामुश्किल भाग कर बचाई जान , कर्णप्रयाग विधानसभा के बिसोणा गांव का है यह मामला
जानकारी के अनुसार बिसोणा गांव का चरवाहा अपनी बकरियों को जंगल चुगने गया था जब वो अपनी बकरियों को वापस अपने घर को ले रहा था तो जंगल मे घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया और एक एक कर उसकी 27 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया उंसने बतायवकी जब अचानक भालू ने हमला किया तो वो घबरा गया और चिल्लाते हुए वहाँ से भाग निकला
चरवाहा ने वन विभाग से बकरियों के मुवाज़े की बात की है अभी तक वन विभाग से उसको कोई जवाब नही मिला है