अब DAV कॉलेज में भी धांधली , पैसे लेकर अध्यापिका छात्रों को करती थी पास सुनिये आडियो

0
ख़बर शेयर करें -

टीचर की ऑडियो

प्रदेश भर में जाने-माने डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यापिका सीमा राणा जो पैसे लेकर बच्चों के नंबर बढ़ाने का काम किया करती थी

 

 

 

उसे साइबर कैफे में रंगे हाथों पकड़ा है , बता दें साइबर कैफे शिक्षिका के पति का ही था जिसने कॉलेज में इस धांधली को अंजाम दिया था ।

 

 

 

 

हालांकि कॉलेज के प्राचार्य आर.के. जैन ने मामले का संज्ञान लेकर शिक्षिका को कॉलेज से निलंबित कर दिया है लेकिन सवाल उठते हैं कि कितने वक्त से यह धांधली कॉलेज में चल रही थी ,

 

 

 

 

वहीं जिस शिक्षिका द्वारा यह धांधली की गई थी वह सरकार से नियुक्त भी नहीं की गई थी प्राचार्य आरके जैन के अनुसार 2 साल पहले शिक्षिका सीमा राणा की नियुक्ति उस वक्त के तत्कालीन प्राचार्य द्वारा इंटरव्यू कर की गई थी

 

 

 

 

वहीं इस धांधली के बाद कॉलेज के छात्रों में आक्रोश साफ तौर पर नजर आ रहा है , छात्रों के अनुसार इस धांधली में कॉलेज का प्रशासन भी मिला हुआ हुआ वरना HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय से आए प्रश्न पत्र किस तरह से बाहर किसी व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं ,

 

 

 

 

और किसी भी ऊपरी शय के बिना यह काम करना मुमकिन नहीं हो पाता , हालांकि प्राचार्य के अनुसार यह कृत्य लालच में आकर शिक्षिका द्वारा किया गया था और 4 – 5 छात्र ही इस धांधली का शिकार हुए है , प्राचार्य के अनुसार हजार से 15 सौ रुपए लेकर शिक्षिका सीमा बच्चों के नंबर बढ़ती थी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *