आक्रोश :-चीला, पौड़ी की घटना से उत्तराखंड का पूरा ब्राह्मण समाज आक्रोश में
आक्रोश :-चीला, पौड़ी की घटना से उत्तराखंड का पूरा ब्राह्मण समाज आक्रोश में
ब्राह्मण उत्थान महासभा के नगराध्यक्ष पंडित वैभव जोशी जी ने चीला, पौड़ी के रिसोर्ट से गायब हुई बेटी के प्रकरण पर रोष व्यक्त किया है, पंडित वैभव जोशी जी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रिसोर्ट से गायब हुई बेटी का पता जल्दी लगाए शासन प्रशासन अन्यथा ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर कर विरोध करेगा ।
यह घटना पूरी सनातन संस्कृति व हमारी पहाड़ी संस्कृति के लिए एक काला धब्बा बनती जा रही है ।ब्राह्मण समाज का दुर्भाग्य है कि रिसोर्ट से यकायक एक बेटी गायब हो जाती है और शासन प्रशासन ज़रा सा भी चिंतित नज़र नहीं आता है । अभी तक आरोपी भी तय नहीं हुए है और बीते कुछ समय से बस टालमटोल पूछताछ ही चल रही है
एक ऑनलाइन बैठक में ब्राह्मण महासभा से जुड़े अन्य विप्रजनों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है
यह प्रकरण पंडित श्री आशीष जोशी जी द्वारा ब्राह्मण उत्थान महासभा के पटल पर रखा गया था जिस पर अधिवक्ता पंडित श्री योगेश पांडेय जी ने कहा है कि “उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होना अत्यंत चिंताजनक विषय हैं
19 वर्षीय बालिका
के संदिग्ध एवं रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो ना और पूरे घटनाक्रम में जहां एक और हर रोज नए नए तथ्य उजागर होना और अब राजनैतिक दल के नेता पुत्र की संलिप्तता सबूतों के साथ घटनाक्रम में आना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले का शीघ्र अति शीघ्र चित शीघ्र खुलासा होना चाहिए दोषी चाहे कोई भी हो बिना किसी भेदभाव के और बिना किसी लीपापोती के संपूर्ण घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए ब्राह्मण महासभा घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और और यह अपील करते हैं
की दोषियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि पुनः ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके ब्राह्मण सभा इस कठिन परिस्थिति में पीड़ित परिवार जनों के साथ है।