दुःखद ऑर्डिनेंस यूनिट जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिजनों में मचा कोहराम
उधम सिंह नगर जनपद के जवाहरनगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट पटियाला डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात थे। 19 सितंबर रविवार को वह इंदिरा केनाल नहर में बह गया था।
मंगलवार को यूनिट द्वारा आर्मी के जवान का शव नहर से बरामद किया था। आज जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर शांतिपुर पहुंचा। भुवन का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखे नम हो गई। कुछ देर बाद भुवन की अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट को प्रस्थान करेगी। मां,पत्नी और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। आवास पहुंचे किच्छा तहसीलदार सुरेश चंद्र बुडलकोटी द्वारा जवान को श्रद्धांजलि दी गई।