राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने दिहाड़ी पर रखी शिक्षिका अब हुआ निलंबन
देहरादून….उत्तराखंड शिक्षा विभाग के गजब हाल। कैसे मिलेगी छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा जब ड्यूटी से गायब रह कर दिहाड़ी पर रखे जाएंगे शिक्षक।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने दिहाड़ी पर रखी शिक्षिका। छापेमारी के दौरान पकड़ में आया मामला।
प्रधानाचार्य शीतल रावत ने अपने स्थान पर 2500 रुपए दिहाड़ी में रखी मधु रावत। मामला पकड़ में आने के बाद प्रधानध्यापक पर हुई निलंबन की कार्रवाई।