जंगली जानवर अब आवादी क्षेत्र में यहाँ कॉलोनी में घुसा हाथी लोगों मचा हड़कंप देखे लाइव वीडियो
ये दिखिये हाथी कैसे घूम रहा है मोहल्ले में
हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र की संता एनक्लेव कॉलोनी में 3 जंगली हाथियों का झुंड घुस आने से हड़कंप मच गया। हाथियों को देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए।
सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीनों हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वही अब सोशल मीडिया पर हाथियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। संता एनक्लेव निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि संता एनक्लेव जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निकट शिवडेल स्कूल नहर वाली रोड पर
आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजरता है जिससे संता एनक्लेव और आसपास के लोगों में भय का माहौल है। बावजूद इसके राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है।