अल्मोड़ा पुलिस ने बीस हजार अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी चौखुटिया पुलिस ने 29 बोतल अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

आज दिनांक 18.09.2022 को तिलकराम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा मासी रोड त्याड गाँव के पास चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के कब्जे से 29 बोतल अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

 

 

 

 

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
यशपाल सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम सिलंगा थाना गैरसैण जिला चमोली
बरामदगी 29 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (जिसमें 06 बोतल IMPERIAL BLUE,06 बोतल DENNIS SPECAL तथा 17 बोतल McDowell no-01 दिल्ली मार्का) कीमत – 20,000 रु0 लगभग

 

 

पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त
2.कानि०प्रदीप रौतेला थाना चौखुटिया
3.कानि० रजनीश वर्मा थाना चौखुटिया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *