Big Breking यमुनोत्री धाम जा रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग देखें वीडियो
यमुनोत्री धाम जा रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस विकासनगर कट्टापत्थर के पास आज आग लगने से धू–धू कर फूंक गई।
।वायरिंग शॉट होने के कारण चलती बस में आग लग गई। आग फैलने से पहले तीर्थयात्री बस से बाहर निकल गए। जिससे अनहोनी होने से टल गई। बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची विकासनगर पुलिस और फायर बिग्रेड ने बस पर लगी आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।