यहाँ कार पर गिरा बोल्डर एक कि मौके पर ही मौत
नैनीताल से कैंची धाम के पाडली के पास मुरादाबाद के पर्यटकों की कार के ऊपर गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक पर्यटक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि कार सवार तीन अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को नजदीकी खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
खेरना चौकी प्रभारी दलीप बिष्ट ने बताया कि पर्यटक कैंची धाम भूमकर खेमा की तरफ जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें कार चालक जतिन दिवाकर की मौत हो गई। जबकि प्रवीण चौधरी, अभय चौधरी, अक्षय राज घायल हो गए।