उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाए जाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों का विरोध कांग्रेस ने भी दिया समर्थन
बाबा केदार नाथ के कार्य को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाए जाने के तीर्थ पुरोहितों के विरोध का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।
इस संबंध में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एंव कांग्रेस कमेटी की मीडिया पैनेलिस्ट सुजाता पॉल ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होने कहा कि केदारनाथ धाम मोक्ष धाम है और मनुष्य वहां पर सब कुछ त्याग कर बाबा की आराधना करने आता है। बाबा को ना सोने की जरूरत है ना ही चांदी की।
और इसी कारण पंडा पुरोहित इसका प्रचंड विरोध भी कर रहे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि गृभ गृह में ड्रिलिंग मशीन से बड़े-बड़े छेद किए जा रहे हैं और कई क्विंटल सोना वहां लगाने की तैयारी की जा रही है। आखिर ये सोना आया कहां से इसकी जांच भी होनी चाहिए.आपको बता दें कि महाराष्ट्र के भक्त के सहयोग से 230 किलो सोने को गृभ गृह में चढ़ाया जा रहा है जिसका विरोध किया जा रहा है साथ ही बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र का कहना है की जो भी हों रहा है
वो नियम के अनुसार हों रहा है अगर किसी भगत की आस्था है तो अच्छी बात है हमें इस नेक काम मै खुशी होनी चाहिए मंदिर मै कोही नुकसान नही हों रहा है पहले चांदी की प्लेट लगी है उनको उतार कर सोने की लगाई जा रही है ना की मंदिर मै कोही नुकसान किया जा रहा है जो लोग बिरोध कर रहे है उनका काम जन भावना को भड़काना है