बगेश्वर पुलिस ने स्कूली बच्चों व स्थानीय जनता को साइबर क्राइम, यातायात नियमों, महिला सम्बंधी अपराधों आदि के बारे में किया जागरूक

0
ख़बर शेयर करें -

थाना झिरौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों व स्थानीय जनता को साइबर क्राइम, यातायात नियमों, महिला सम्बंधी अपराधों आदि  के बारे में किया जागरूक

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के तहत* *प्रभारी निरीक्षक, थाना झिरौली* श्री कैलाश सिंह नेगी द्वारा दिनांकः *15.09.2022* को *जिला बाल कल्याण समिति बागेश्वर द्वारा आयोजित

जनजागरूकता कार्यक्रम में रा0इ0का0बोहाला में स्कूली बच्चों, शिक्षकों/तहसील काफलीगैर व आम जनता* को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मानव तस्करी, नशे का प्रयोग ना करने, यातायात नियमों का पालन करने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई

*उपस्थित सभी को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए इस एप को डाउनलोड करने के लिए बताया गया* साथ ही
वर्तमान में बढ़ रहे *साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया गया कि जागरूकता और सतर्कता* ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।साइबर हैल्पलाइन नंबर- *1930,* पुलिस हेल्प लाइन न0- *112, 1090* आदि की जानकारी दी गई।

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए  जागरुक किया गया।

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *