स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत के बाद सरकार ने लिया ये निर्णय
देहरादून….आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जर्जर स्कूल भवन होंगे ध्वस्त। उत्तराखंड शासन की ओर से जारी किया गया आदेश।
चंपावत जिले में स्कूल के शौचालय की छत गिरने से हो गई थी एक छात्र की मौत।
जिसको देखते हुए शिक्षा सचिव ने लिया निर्णय।शिक्षा सचिव ने जर्जर भवनों को ठीक कराने या फिर उन्हें ध्वस्त करने के दिए निर्देश।
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी जर्जर स्कूल भवनों, शौचालयो, भोजनमाता कक्ष, बिजली के पोल, लटके तार व सूखे पेड़ को चिन्हित करने के निर्देश।