बड़ी खबर उत्तराखंड विधानसभा में भर्तीयो की जांच रिपोर्ट हो गयी तैयार
देहरादून……विधानसभा में भर्तीयो की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते में मिलने के संकेत। विधानसभा अध्यक्ष ने समय से पहले रिपोर्ट मिलने के दिए संकेत।
2012 से 2022 के बीच विधानसभा में हुई भर्ती की जांच के लिए गठित है समिति। विधानसभा अध्यक्ष ने गठित की थी विशेषज्ञ समिति।
3 सितंबर को गठित की गई थी विशेषज्ञ समिति।पूर्व आईएएस डीके कोटिया के अध्यक्षता में बनाया गया था तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति।
इस समिति ने अगले दिन यानी 4 सितंबर को ही जांच का काम कर दिया था शुरू। अगले एक महीने में रिपोर्ट सौंपे पर जाने की समय सीमा की गई थी तय।
अगले एक सप्ताह के भीतर समिति विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकती है रिपोर्ट।