मारपीट लूट के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

कोतवाली बागेश्वर-मारपीट व लूट के आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, शेष फरार अभियुक्त की तलाश जारी

दिनांक 30.08.2022 को वादी नवीन सिंह परिहार पुत्र श्री अमर सिंह परिहार निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर ने खुद के साथ विनोद साही व अन्य साथियों द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाने व लाईसेंसी पिस्टल लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी ।

प्रकरण में थाने पर *FIR No- 72/2022 धारा 323/324/394 भादवि* पंजीकृत किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में नामजद अभियुक्त गणों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन व अथक प्रयास किये गये, जिसके क्रम में दिनांक 13.09.2022 को कोतवाली बागेश्वर व SOG बागेश्वर की टीम द्वारा अभियुक्त 1.विनोद साही पुत्र श्री रतन सिंह निवासी गोलना पो0- असों थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 34 वर्ष, 2.देवेन्द्र रावत उर्फ रोहित रावत निवासी ब्लॉक, कठायतबाड़ा बागेश्वर उम्र 21 वर्ष को ग्राम धारी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण घटना के बाद से ही बादस्तूर फरार चल रहे थे । अभियुक्तगणों को आज दिनांक 14.09.2022 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । तीसरे अभियुक्त खुशिया उर्फ कुशिया निवासी हरसील कपकोट की तलाश जारी है ।

*पुलिस टीम का विवरण-*
1.निरीक्षक इन्द्र जीत
2.उ0नि0 कुन्दन रौतेला SOG प्रभारी
3.कानि0 मनोज देवड़ी
4.कानि0 रमेश गड़िया
5.कानि0 राजेश भट्ट
6.कानि0 सन्तोष राठौर
7.कानि0 राजेन्द्र कुमार

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विनोद शाही-*
– FIR No- 98/21 धारा 13 G Act कोतवाली वागेश्वर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त देवेन्द्र रावत उर्फ रोहित रावत-*

– FIR No-  21/19 धारा 323/147/148/149/427/506 IPC चालानी थाना बैजनाथ
-FIR No- 23/22 धारा 13 G Act चालानी थाना बैजनाथ

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *