बहुत बड़ी परेशानी :–भारी बरसात बनी आफत कैसे पार करें कैसे जांय पार
मानसून के बाद भी आसमानी आफत जारी है भारी बरसात के चलते खचारा नाला और लामबगड़ नाला 3 घंटे से बन्द है ,दोनों नाले उफान पर आने से दोनों नाले के बीच50 वाहन फस गए है ,
दशकों से ये नाले बदरीनाथ हाईवे के लिए नासूर बन गए है जिसको लेकर लामबगड़ स्लाइड का 100 करोड़ लागत से ट्रीटमेंट भी किया गया था, इस साल इन दो नाले से चारधाम में आये श्रदालुओ को भारी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है
विसुवल में बदरीनाथ हाईवे पर नाला ऐसा बह रहा मानो नाला नाला नही अलकनंदा नदी हो पानी इतना पैदल आदमी दूर गाड़िया भी इसे पर नही कर पा रही है ,थोड़ी सी चूक इस पानी मे वाहन कागज की नाव की तरह बह जागेगा,
इन नालो का रौद्र रूप यहा आये श्रदालुओं के साथ स्थानीय लोगो को डरा रहा है ,इस ख़ौफ़ केचल्ते कोई नाला पार करने की हिम्मत जुटा नही पा रहा है नाला नाला नही नदी नजर आ रही है इसके चलते बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियो के वाहन पांडुकेश्वर और बदरीनाथ से आने वाले वाहनों को बद्रीनाथ धाम रोका गया है फिर से 80वाहन सड़क के दोनों और फसे है यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे है