युवती से अभद्रता करना व जान से मारने की धमकी देना पड़ा महंगा अल्मोड़ा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस ने युवती से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने वाले 01 युवक को किया गिरफ्तार

एक महिला द्वारा* कोतवाली अल्मोड़ा में आकर तहरीर दी कि *सौरभ नगरकोटी द्वारा काफी समय से उनकी पुत्री को परेशान कर रहा है और पीछा कर भद्दे कमेंट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है*,

तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में *धारा 354(घ)/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत* किया गया था। पुलिस द्वारा *नोटिस देने के उपरांत भी युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से युवती को प्रताड़ित किया* जा रहा था।

 प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को *युवती से अभद्रता करने वाले युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने* का निर्देश दिया गया।

*प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व* में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 27/08/2022 को *युवती को पीछा कर भद्दे कमेंट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने व सोशल मीडिया पर युवती को प्रताड़ित करने वाले  युवक को  गिरफ्तार कर* कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार युवक का नाम*

सौरभ नगरकोटी पुत्र पूरन सिंह निवासी जखेटा पोस्ट एनटीडी अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *