हैंड राइटिंग खराब होने के कारण मौसम छात्रा को शिक्षक ने इतना पीटा की उसको एक आंख से दिखना बंद हो गया
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शिक्षक का जल्लाद रूप सामने आया है। यहां क्लास दो की एक मासूम बच्ची को उसने इसलिए पीटा, क्योंकि उसकी हैंड राइटिंग खराब थी।
इतना ही नहीं पिटाई के कारण बच्ची को एक आंख से दिखना बंद हो गया है। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है।
घटना ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र की है। यहां मूलरूप से हाथरस निवासी सोहनपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि बुधवार को बेटी स्कूल गई थी।
जहां हैंड राइटिंग खराब होने पर एक शिक्षक ने डंडों से उसकी पिटाई लगा दी। पिटाई के दौरान बच्ची की एक आंख में चोट लग गई। उसे एक आंख से दिखाई देना बंद हो गया। छुट्टी होने पर बच्ची घर पहुंची तो परिवार वालों के होश उड़ गए।
परिवार वालों ने बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की पूरी जानकारी होने सोहनलाल ने कासना पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश हैं कि किसी भी बच्चे को शारीरिक या मानसिक यातनाएं नहीं दी जा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।