विधानसभा भर्ती को लेकर अब प्रीतम सिंह ने भी जांच की मांग
UKSSSC भर्ती घोटाले के बाद विधानसभा भर्ती को लेकर विवाद राज्य में बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पहले ही इस पूरे मुद्दे पर जांच की मांग कर दी थी।
।वहीं अब प्रीतम सिंह ने भी विधनसभा पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि विधानसभा में जो भर्ती हुए हैं उसमें सीधे तौर पर भाई- भतीजावाद चला है. प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य बनने से अब तक विधानसभा में जितने भी भर्ती हुए सभी की जांच होनी चाहिए।
प्रीतम सिंह ने यह भी कहा यह भी कहा कि यह जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी जज के अधीन हो। प्रीतम सिंह ने कहा कि नौनिहालों के जीवन से खेलना ठीक नहीं है। कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है। अगर सरकार इस मामले में शिथिलता बरती है तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन खड़ा करेगी।