शासन द्वारा गरूड़ को नगर पंचायत बनायें जाने के साथ ही प्रशासन द्वारा वार्डो का किया निर्धारण
बागेश्वर
शासन द्वारा गरूड़ को नगर पंचायत बनायें जाने के साथ ही प्रशासन द्वारा वार्डो का निर्धारण किया हैं। वार्डो के निर्धारण हेतु प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को जिला कार्यालय बैठक ली।
वार्ड निर्धारण में क्षेत्र से 04 आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिस पर विचार विमर्श किया गया व जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में संबंधितों के साथ बैठक वार्ता कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपजिलाधिकारी गरूड़ राजकुमार पांडे को दियें।
उपजिलाधिकारी गरूड़ ने बताया कि वार्डो निर्धारण में प्राप्त चार आपत्तियों में मुख्य रूप से नौघर वार्ड के परिसीमन में बडा निर्धारित होने से संबंधित हैं, आपत्तिकर्ता ने उसे दो वार्डो में विभक्त करने का अनुरोध किया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को व्यापारियों व आपत्तिकर्ता से वार्ता कर पुन: सर्वे कर एक सप्ताह में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयेंं।
बैठक में अनिल पांडे, देश दीपक वर्मा ने गरूड बाजार में कूडेदान रखने के साथ ही बाजार में खराब स्ट्रीट लाईटो को बदलने व बाजार की नियमित सफाई कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अधि0 नगर निकाय को बाजार में कूडेदान रखने के साथ ही लाईट बदलने व घर-घर से कूडा उठाना प्रारंभ करने के निर्देश दियें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गरूड में काम्पैक्टर आ गया है, जब तक कॉम्पैक्टर प्रारंभ नहीं होता है तब तक कूडे को सेग्रीगेशन कर प्लास्टिक को कॉम्पैक्ट हेतु बागेश्वर भेजने के निर्देश भी दियें।
बैठक में तहसीलदार तितिक्षा जोशी, ईओ नगर पंचायत गरूड़ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया