बागेश्वर- विगत दिवस सरयु नदी में छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की हुई शिनाख्त
बागेश्वर- विगत दिवस सरयु नदी में छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की हुई शिनाख्त
दिनाँक 23.08.2022 को जरिये टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बुजुर्ग द्वारा नदी में छलांग लगा ली है । सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के रेस्क्यू हेतु पहुंचा ।
स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया व प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान उक्त बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी । उक्त बुजुर्ग की शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ोटो वायरल की गयी थी । आज दिनांक 24.08.2022 को उपरोक्त बुजुर्ग *
मुरलीधर काण्डपाल पुत्र श्री त्रिलोकमणि काण्डपाल निवासी खुनौली काण्डा रोड पो0- भतौड़ा बागेश्वर उम्र 96 वर्ष* के पुत्र 1.गणेश काण्डपाल, 2.पूरन काण्डपाल, 3.ख्याली दत्त, 4.मनोज काण्डपाल द्वारा थाने पर आकर अपने पिता की शिनाख्त की और बताया कि उनके पिता मुरलीधन काण्डपाल उपरोक्त आर्मी से रिटायर्ड हैं
जिसके बाद उनके द्वारा DSC में नौकरी की गयी तथा यह भी बताया कि उनके पिताजी द्वारा पूर्व में ही कहा था कि *“जिस दिन भी मेरा मरने का मन होगा तो मैं सरयु में कूद जाउंगा ।”* मृतक की शिनाख्त के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया