यहाँ भारी बारिश से जनजीवन आफत में गौ शाला के तीन मवेशी मलवे में दबे
बीती रात को आई आसमानी आफत ने कर्णप्रयाग तहशील क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया , भारी बारिश के चलते कमोली गांव में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक गोशाला जमीदोज हो गई है ।
जिसमे तीन मवेशी मलवे भी में दब गए है । कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र में मलवे की चपेट में आने से पैदल व लिंक मार्ग भी बाधित हो गए है ।
मानसूनी बारिश के कारण उत्तखण्ड के पहाड़ो में इन दिनों जनजीवन पूरी तरह से अस्त ब्यस्त हो गया है । भारी बारिश से नदी नाले उफान में है तो कही पहाड़ दरक जाने से मुसीबत पैदा हो ञई है ।
बीती रात को आई बारिश के कारण कर्णप्रयाग तहशील क्षेत्र के अंतर्गत मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है । यहां कपीरी पट्टी के किमोली गांव में भूस्खलन के चलते एक गौशाला जमीदोज हो हई है । गौशाला में बंधे तीन मवेशी मलवे में दब गई है । ग्रामीणो ने बताया कि आसमानी आफत की यह घटना आज सुबह चार बजे की है ।
जैसे ही ग्रामीणो को इसका पता चला तो तुरंत रेस्क्यू शुरू कर एक मवेशी को बचाया गया । कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र में भी बारिश ने जमकर उत्पात मचाया , यहां भी बारिश के कारण पैदल मार्ग बंद हो गए है तो कर्णप्रयाग से गवालदम जाने वाला हाइवे भी बन्द पड़ा है । जिससे बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय लोग जाम में फंसे हुए है । कर्णप्रयाग में अलकनन्दा व पिण्डर नदी का जल स्तर बढ़ जाने से नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में है ।