यहाँ पैदल मार्ग बना मुसीबत बीमार को डोली पर ले जाना हुआ मुश्किल
चमोली जिले के जोशीमठ प्रखंड को कल्प घाटी में स्थित दूरस्थ गांव अरोसी,भेंटा,भर्की, के ग्रामीणों के लिए बदहाल हेलंग अरोसी पैदल मार्ग नासूर बनता जा रहा है।
,निर्माणधींन सड़क के बिखरे मलवे चलते यहां गांव का एकमात्र पैदल आवाजाही मार्ग बदहाल हो गया है। अब ऐसे में खुद बीमार पड़े इस रास्ते पर बारिश के बीच जान जोखिम में डाल कर अरोसी गांव के ग्रामीण एक बीमार महिला को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए अपने कन्धों ओर डंडी कंडी को एंबुलेंस बना कर सड़क तक पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे है।
पहाड़ों में इस तरह हो रहा स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास,आज भी कन्धे पर मरीजों को ढोया जा रहा है। बारिश के बीच इन खतरनाक बने रास्तों से डंडी कंडी के सहारे बमुश्किल हेलंग मुख्य सड़क तक पहुंचाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी,पहाड़ों के सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं आज भी बदहाल है।,
ग्रामीणों की माने तो आम आदमी का इस पैदल रास्ते पर चलना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में गांव से मरीज को डंडी के सहारे इस बदहाल रास्तों से के जाना मौत को दावत देना है। सरकार प्रशासन आखिर कब संजीदा होगी कल्प घाटी के अरोसी गांव के ग्रामीणों के प्रति, ये यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है।