बागेश्वर के 50 प्रगतिशील किसानों को मिलेगा जैविक कृषक प्रशिक्षण
बागेश्वर कृषि विभाग ने परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बागेश्वर के 50 प्रगतिशील किसानों को एक दिवसीय जैविक कृषक प्रशिक्षण हेतु राजकीय जैविक प्रशिक्षण केन्द्र मजखाली, रानीखेत में प्रशिक्षण हेतु भेजा,
जिनको शुक्रवार को कलेक्टे्रट से जिलाधिकारी रीना जोशी एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने सभी कृषक प्रक्षिणार्थियों से जानकारियां लेते हुए उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषक प्रशिक्षण लेकर स्वंय की कृषि उत्पादन में बृद्धि कर आर्थिकी मजबूत करेंगे व दूसरों को भी अनुभव साझा करें।
मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि विकास खण्ड बागेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 प्रगतिशील किसान कैलाश चन्द्र, जोगा राम, सुभाश चन्द्र, पूरन चन्द्र, अमित कुमार, प्रेम चन्द्र, हरीश चन्द्र, नवीन चन्द्र, पूरन सिंह, दिवान सिंह, चन्दन सिंह, देवीदत्त तिवारी, गिरीश बिष्ट, गौरी शंकर, गोपाल राम, भगवान सिंह, जगदीश राम, हेम राम, ललित प्रसाद, जगदीश राम,
रमेश राम, शेखर राम, मोहनी देवी, सीता देवी, राजेन्द्र सिंह, गोविन्दी देवी, नारायण राम, राधा जनौटी, ममता देवी, हरूली देवी, आशा जनौटी, मेहेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, सुन्दर सिंह, अमर सिंह, बलवंत सिंह, शेर सिंह, बचे सिंह, गोपाल सिंह, जीवन सिंह, दिवान सिंह, हेम चन्द्र, केवला नन्द, रोहित जोशी, मुनी देवी, भाष्करा नन्द, हिम्मत सिंह, त्रिलोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, शेर सिंह को मजखाली रानीखेत में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया