नैनीताल पुलिस की वारंटियों पर कार्यवाही के चलते रामनगर और लालकुआं पुलिस ने की 5 वारंटियों की गिरफ्तारी

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुरे जिले भर में वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर एक अभियान शुरू किया।
इस प्रचलित अभियान के चलते लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डी0आर0वर्मा के संचालन में 01 वारंटी मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हल्द्वानी से जारी NBW वारंट वाद संख्या सीसी नं0 4962 और 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संतोष राम पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी नंबर 2 खेरानी बिंदुखत्ता लालकुआं उम्र 27 साल और
रामनगर प्रभारी कोतवाली व0उ0नि0 अनीश अहमद की रहनुमाई में 04 वारंटियो, गौरव पाल पुत्र रमेश पाल निवासी गुलरघट्टी प्लाईवुड के पास रामनगर नैनीताल उम्र 27 साल सम्बन्धित फौ0वा0सं0 379 और 20 धारा एम0वी0एक्ट, मंजीत सिंह पुत्र श्री हरदयाल सिंह नि0 लालपुर बासीटीला सेमलखलिया रामनगर नैनी0 उम्र 34 साल सम्बन्धित फौ•वा•सं• 432 और 22 धारा 138 एन0आई0एक्ट,
शमीम अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी राजपुर नादेही थाना जसपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 41 साल संबधित फौ•वा•सं• 576 और 19 धारा 504 और 506 भादवि, चिराग आर्या पुत्र जगदीश आर्या निवासी बम्बाघेर मोतीमहल रामनगर जिला नैनीताल उम्र 23 साल संबधित फौ•वा•सं• 278 और 23 FIR NO. 40 और 22 धारा 2 और 3 गुण्डा एक्ट के चलते गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के सामने पेश किया गया है।