Uksssc के बाद अब अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयों में तमाम शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने गठित की 5 सदस्य समिति
देहरादून….विधानसभा और यूकेएसएसएससी के माध्यम से हुई भर्तियों में गड़बड़ी के बाद सरकार सतर्क अशासकीय स्कूलों व महाविद्यालयों में पारदर्शी नियुक्तियों के लिए विकल्प तलाश रही है सरकार।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में गठित की गई 5 सदस्य समिति। अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालय में इन दिनों चल रही है नियुक्ति की प्रक्रिया। शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति का चल रहा है प्रक्रिया।
अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयों में तमाम शिकायतें मिलने के बाद सरकार तलाश रही है विकल्प।
एक से ज्यादा पद पर नहीं रहेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी। मूल पद पर होगी तैनाती, डबल चार्ज की खत्म होगी व्यवस्था।
खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों को उनके मूल पदों पर दी जाएगी तैनाती। उच्च स्तर पर तैनाती एवं डबल चार्ज की व्यवस्था होगी खत्म।
डबल चार्ज से विभाग की कार्यप्रणाली हो रही है प्रभावित।शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निर्देशक के साथ ही संस्कृत शिक्षा में सचिव पद पर है कार्यरत।
अपर निदेशक महानिदेशालय के साथ ही अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत। देहरादून में खंड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया। ऐसी ही कुछ स्थिति चंपावत हरिद्वार समेत तमाम जिलों में है।