Uttarakhand परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को दिया करोड़ो का राजस्व –चंदन राम दास
प्रदेश के परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने परिवहन और विज्ञान दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देने के साथ साथ बताया कि परिवहन बीते 3 सालों में राज्यसरकार को 35 प्रतिशत राजस्व देने के
साथ ही सरकार का सबसे राजस्व देने वाला विभाग बन गया है इसके अलावा मंत्री चन्दन रामदास ने मीडिया से बातचीत में ये भी बताया कि आज परिवहन विभाग 20 से 22 करोड़ रुपये के फायदे में है परिवहन से जुड़े सभी कर्मचारियों रुके देय का भी भुगतान कर दिया गया है
इतना ही नही मंत्री चन्दन रामदास की मानें तो परिवहन विभाग ने 10 साल से पुरानी गाड़ियों को सीएनजी में बदलने के लिए मार्च तक की डेडलाइन भी तय की है ताकि गाड़ियों से फैलने वाला प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।
