कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमर्जेन्सी कोविड आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 बेड केयर यूनिट का विधयक ने किया उदघाट्न

0
ख़बर शेयर करें -

 

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में इमर्जेन्सी कोविड रिस्पोंस प्रिपेयडनेस फ़ेस-2 के अंतर्गत नई एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 बेड केयर यूनिट को विधानसभा क्षेत्र कपकोट की देवतुल्य जनता को समर्पित किया।

 

 

 

 

 

 

हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े आम व्यक्ति की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति करने की दिशा में कार्य करना एवं मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करना।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव,
ज़िला महामंत्री श्री सुरेश कांडपाल,तहसीलदार पूजा शर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख श्री हरीश मेहरा, ज़िला पंचायत सदस्य श्री हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोविंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री गणेश सुरकाली,

 

 

 

 

 

पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री मनोहर राम, श्री योगेश हरड़िया जी, श्री मनमोहन भाकुनी, श्री जीवन शाही, श्री दयाल ऐठानी, श्री कवींद्र गढ़िया, श्री प्रताप कठायत, श्री उमेश जोशी, श्री आनंद मेहता, श्री ओम् प्रकाश ऐठानी, श्री भुवन गढ़िया जी,अपर ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरीश पोखरिया, डॉ० नेत्र सिंह टोलिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कपकोट डॉ० जितेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित देवतुल्य जनता उपस्थित रही

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *