अल्मोड़ा पुलिस के 112 ने दो चोरों को चोरी किया माल सहित किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

डायल 112 ने मकान मालिक की सूचना पर चोरी कर रहे 02 व्यक्तियों को माल सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 27.07.20 22 को वादी *अशोक सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री आर पी सिंह निवासी कर्नाटक खोला लोअर माल रोड अल्मोड़ा* के निर्माणाधीन मकान में विगत 10-12 दिनों से निर्माण सामग्री की चोरी की जा रही थी,

वादी अपने मकान को किराए में दिखाने के लिए अपने ही निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो  उन्होंने दो व्यक्तियों को कट्टे में सामान भरकर अपने ही सीडी में चढ़ते हुए देखा तो वादी मुकदमा ने अपने सहयोगी के साथ सीडी से ऊपर चढ़कर देखा तो

*02 व्यक्ति कट्टे में सामान भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसकी सूचना वादी द्वारा 112 को दी गई* । डायल 112 टीम द्वारा *तत्काल मौके पर पहुंचकर* दोनों ही अभियुक्तगण 1.   *किशन लटवाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी देवली लुधिया कोतवाली अल्मोड़ा 2.  महेंद्र कनवाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी खत्याडी कोतवाली अल्मोड़ा* को गिरफ्तार कर वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में

*धारा 380/ 411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत* कराया गया । दोनों ही गिरफ्तार अभियुक्तगणों को आज दिनांक 28.07.20.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा दोनों ही अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में अल्मोड़ा जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम*
1. किशन लटवाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी देवली लोधिया कोतवाली अल्मोड़ा ।
2. महेंद्र कनवाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी खत्याडी कोतवाली अल्मोड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *