उत्तराखंड के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम कर रहे हैं रोशन

बागेश्वर काण्डा रामलीला मैदान में आयोजित एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली व मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
अतिथियों द्वारा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण, बाल विकास द्वारा पोषण/स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चैक वितरित किए गए।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड़ के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से जुटी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को प्रभावकारी ढंग से लागू करने का कार्य किया है। राज्य सरकार राज्य के विद्यार्थियों की अभिरूचि के अनुरूप हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए विस्तृत योजना पर कार्य कर रही है। उत्तराखंड के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होंने कहा राज्य में खेल और खिलाडियों के हित में प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। प्रदेश सरकार दूरस्थ और पिछडे़ क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित है। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए पर्यटन, आयुष, वेलनेस, आईटी और सौर ऊर्जा सहित सर्विस सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। वोकल फॉर लोकल पर आधारित एक जनपद दो उत्पाद योजना से स्थानीय लोंगो के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं स्थानीय उत्पादों को विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। हमारे युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें, इसके लिए स्वरोजगार की योजनाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली ने कहा कि उत्तराखंड की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं, प्रदेश के विकास के लिए मजबूत आधारशिला के रूप में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड़ में नई सडकों का निर्माण और रेल लाईनों को बिछाने से न केवल कनेक्टिविटी बढ रही है, बल्कि रोजगार के अनेक अवसर भी पैदा हो रहे है। उत्तराखंड़ में पर्यटन सेक्टर बढ रहा है, क्योंकि सुदूर क्षेत्रों को सड़क और इंटरनेट से जोडा जा रहा है। पर्यटन मानचित्र में नये पर्यटन स्थल सामने आ रहे है। पर्वतीय क्षेत्रों में नये रोजगार और स्वरोजगार अवसरों के सृजन से प्रदेश सरकार उस पुरानी धारणा को बदल रही है, कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। सशक्त उत्तराखंड़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्प रहित विकल्प के सिद्धान्त पर निरंतर कार्य कर रही है। वहीं सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि की नीति पर आगे चल कर सूबे की सरकार अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों मे महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित जबरन धर्मान्तरण की रोकथाम को लेकर बना सख्त कानून जैसे ऐतिहासिक फैसले राज्य हित में लिए है।
मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह कर्मयाल ने सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को जनता के समक्ष रखी। उन्होंने कहा सरकार जन समस्याओं के निराकरण के लिए वचनबद्ध है। समग्र विकास के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास हो, इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के विकास में कर्मठता से कार्य कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें तथा कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समय से करने को कहा।
इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काण्डा व कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा 79 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण के साथ ही 04 लोंगो के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, होम्योपैथिक द्वारा 64 तथा आयुर्वेदिक द्वारा 80 का स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा 25 लोंगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उरेडा विभाग 8 लोंगो को विभागीय जानकारी देने के साथ ही डेयरी विभाग द्वारा 12, पशुपालन 14, उद्यान विभाग 25, पर्यटन विभाग 12, सहकारिता 24, खाद्यान्न विभाग 25, आपदा प्रबंधन द्वारा 40, समाज कल्याण 45, अग्रणी बैंक 66, शिक्षा विभाग 50, जिला निर्वाचन व स्वीप 58, दीन दयाल कौशल योजना 40 लोंगो को विभागीय योाजनाओं की जानकारी देने के साथ ही 16 लोगो के आधार कार्ड बनाये गए।
मौके पर अतिथियों द्वारा स्वास्थ विभाग द्वारा बनाये गए 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 08 लाभार्थियो को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष चैक, बाल विकास के 04 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण तथा स्वस्थ बेबी शो में 06 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बैकों द्वारा 04 लाभार्थियों को ऋण चैक व 10 लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चैक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फस्र्वाण, आनंद सिंह धपोला, भगवान भण्डारी, जितेन्द्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष नंदाबल्लभ तिवारी, दरवान सिंह धपोला, प्रधान हयाद सिंह, सविता नगरकोटी, अरूण कुमार, विमला देवी समेत जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, लीड बैक अधिकारी एनआर जौहरी, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान समेत अनेक जनप्रतिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी व आमजनता मौजूद थी।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप रावत द्वारा किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया